सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यागजन दिवस के मौके पर बुनियाद केंद्र, बारुण औरंगाबाद में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरीय उपसमाहर्ता औरंगाबाद आलोक कुमार, सहायक निदेशक जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण कोषांग अमृत कुमार ओझा एवं सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग महेशानंद के द्वारा कार्यक्रम का
आगाज किया गया साथ ही साथ इस कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक धर्मपाल पियूष लेखापाल अमित गुप्ता एवं बुनियाद केंद्र के तकनीकी कर्मी क्रमशः मोहन राम, सुनील कुमार ,सुप्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, रविरंजन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर दिव्यागजनों हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं बुनियाद केंद्र की सेवाओं की विस्तृत
जानकारी दी गई। जिला दिव्यागजन संघ एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य गण उपस्थित रहे। दिव्यागजनों के सम्मान हेतु समाज में जागरूकता लाने के विषय पर चर्चा किया गया।इससे पूर्व 2 दिसंबर 2024 को दिव्यांगजनो के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता यथा खेलकूद, चित्रकला, गायन, लेखन एवं वाद विवाद का आयोजन
किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया,दिव्यागजनों के प्रति समाज का नजरिया बदले इस हेतु आज का आयोजन काफी महत्वपूर्ण रहा।साथ ही दिव्यागजनों के हितार्थ कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 दिव्यागजनों को शॉल डेकर सम्मानित किया गया l