औरंगाबाद।सोमवार की रात्रि साढ़े दस बजे नगर थाना क्षेत्र के गंगटी पॉवर ग्रिड के सामने स्थित नर्सरी में रखी गई लाखों की लकड़ियों में आग लग गई।आग लगने की सूचना से आस पास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
लेकिन बीच में नहर होने के कारण आग बुझाने में सफल नहीं हो सके।तब तक आग की प्रचंड लहरे नर्सरी में रखे लगभग चार दर्जन सागवान, शीशम एवं सखुआ के बड़े बड़े और काफी चौड़े बोटे को अपने आगोश में ले लिया और धू धूकर सभी लकड़ियां जलने लगी।सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी जब तक आग बुझाने में जुटती तब तक आग की लपटों ने अपना विकराल रूप ले लिया था।
दमकल की गाड़ी के पहुंचने का रास्ता नहीं होने के कारण अगलगी स्थल पर पानी के पाइप को पहुंचाने में अग्निशमन के कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लगभग डेढ़ घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।लेकिन तब तक काफी मात्रा में लकड़ियां जल चुकी थी।स्थानीय लोगों ने इस अगलगी की घटना को असामाजिक तत्वों की करतूत बताई।