अनुग्रह मध्य विद्यालय का स्वच्छता की ओर एक और पहल,सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं इन्सीनरेटर का हुआ इंस्टालेशन

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में बच्चियों की आंतरिक स्वच्छता के दिशा में एक बड़ी पहल हुई है। विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग औरंगाबाद के द्वारा विद्यालय में स्कूली बच्चियों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर लगवाया गया है जिससे अब वे आसानी से पांच रुपए का सिक्का डालकर सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकती हैं एवं उन्हें उचित तरीके से इन्सीनरेटर का उपयोग कर भस्मित भी कर सकती हैं।

- Advertisement -
Ad image

हेडमास्टर ने जानकारी दिया कि बच्चियों को इसके उपयोग एवं रख रखाव की जानकारी देने के लिए विद्यालय की शिक्षिका करुणा सिन्हा को प्राधिकृत किया गया है। बच्चियों ने जब सिक्के डालकर मशीन से सेनेटरी नैपकिन्स निकला तो उनके चेहरे चमक उठे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया की विद्यालय में पूर्व में भी रोटरी क्लब की महिला विंग इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों क्रमशः सरिता सिंह,कंचन गुप्ता सिंह,रेणु सिंह,आरती गुप्ता आदि के द्वारा भी स्कूल को वेंडिंग मशीन एवं इन्सीनरेटर उपलब्ध कराया गया था जिसे आज आये तक्निशयनों द्वारा उन्हें भी इनस्टॉल करा दिया गया। बच्चियों की बड़ी संख्या के मद्देनजर अब विद्यालय में पर्याप्त वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर उपलब्ध हो गया है।

हेडमास्टर ने शिक्षा विभाग एवं इनरव्हील क्लब के प्रति आभार जताया एवं बताया की बच्चियां अब इनके उपयोग से कई तरह की बिमारियों की संक्रमण से बचेंगी एवं अपना आंतरिक स्वच्छता का ख्याल भी रखेंगी। इस मौके पर योगेंद्र पाल,अजीत कुमार,सतेंद्र चौधरी, मंजू कुमारी, शाहीन, मीना, करुणा, प्रभावती, आभा, चन्द्रमा आदि उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page