औरंगाबाद। रिसियप थाना क्षेत्र के धनु बिगहा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम बस सवार चार युवकों ने बस में मोबाइल से बात कर रहे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल हुए युवक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी राजवेश्वर सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रामकुमार सिंह के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार अपने बहन के घर अंबा राखी बंधवाने आया था और राखी बंधवा कर जब शाम वह वापस बस से घर लौट रहा था।बस में सवार रामकुमार के मोबाइल पर किसी का कॉल आ गया और वह मोबाइल से बात करने लगा।
अभी वह मोबाइल से बात ही कर रहा था कि उसके बातचीत करने के अंदाज से बस सवार युवक चिढ़ गए और चारो ने अपनी अपनी सीट से उठे और बस में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी।अन्य सवारियों के द्वारा बीच बचाव के बाद मामले को काबू में लाया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची रिसियप थाना पुलिस ने मारपीट में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य युवक भागने में सफल रहे।गिरफ्तार युवकों की पहचान देव थाना क्षेत्र के बारा बरहेता निवासी स्व योगेंद्र ठाकुर के पुत्र धनंजय कुमार एवं इसी के भाई के रूप में की गई है।
इधर पुलिस ने घायल हुए युवक को सदर इलाज के लिए लाया जहां वह इलाजरत है।पुलिस ने बस को जप्त कर थाना लाया है और आगे की करवाई में जुटी हुई है।