रफीगंज औरंगाबाद। रफीगंज कासमा पथ के पांडेय कर्मा गांव के पास बुलेट बाइक अनियंत्रित होने से पौथु गांव निवासी सुशील कुमार सिंह की पत्नी संध्या देवी 45वर्षीय की मौत हो गई।सड़क दुर्घटना में महिला के गिरने से सर में काफी चोट आयी।
स्थानीय लोगों एवं प्रशासन द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने नष टटोलते ही मृत्यु घोषित कर दिया गया।मृतिका के पति ने बताया कि अपने गांव पौथु से बुलेट के माध्यम से भरौधा गांव से पत्नी अपने बहन के घर जा रहे थे।
पांडेय कर्मा मोड़ के पास किनारे मिट्टी गिरी हुई थी, जिससे वाइक अनियंत्रित होने से पीछे बैठी मेरी पत्नी संध्या देवी बाइक से गिर गई।जिससे सर में काफी चोट आयी। स्थानीय लोगों एवं प्रशासन द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मृत्यु घोषित कर दिया गया।