पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में सोमवार को अंबा थाना के सतबहिनी मंदिर के मेला परिसर में अंचलाधिकारी कुटुंबा एवं थाने के पदाधिकारी अपने सशस्त्र बल के द्वारा संयुक्त रूप से मेला परिसर में स्थित दुकानों की जांच की गई।
जांच के क्रम में अवैध तलवार,भाला, गुप्ती , कुल संख्या -386 को जप्त किया गया। साथ ही दुकानदार चंद्रकांत कुमार पिता कृष्ण मिस्त्री ग्राम शेखपुरा थाना -गोह ,जिला- औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में अंबा थाना कांड संख्या 144/24 दिनांक 07/07/24 धारा 26(1)/26(2) आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।