अंबेडकर जयंती पर  रफीगंज  प्रखंड कार्यालय स्थित अम्बेडकर प्रतिमा से निकाली गई विशाल शोभा यात्रा एवं झांकी 

2 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज औरंगाबाद।अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड कार्यालय स्थित अम्बेडकर प्रतिमा से विशाल शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली गई।अध्यक्षता विचार मंच के अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्य पार्षद हरेन्द्र कुमार राम एवं संचालन सचिव सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेन्द्र पासवान ने किया।शोभायात्रा में प्रखंड के करमी, तिवारी बिगहा,बौर,माड़ीपुर,

- Advertisement -
Ad image

अब्दुलपुर,पडरिया,कासमा,आरथुआ,बलार,लभरी,फ़िदा बिगहा, कोटवारा, नाइकी, चारकवां ,चेंव ,औरवां, भदवा सहित दर्जनों गांवों से अम्बेडकर वादी जुलूस की शक्ल में गाजे बाजे विभिन्न प्रकार के झांकी के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे।वहाँ विशाल शोभायात्रा शुरू हुई जो महराजगंज,कलाली मोड़,बस स्टैंड,मुख्य बाजार होते हुए मुरली मोड़ चौक,स्टेशन रोड ,महराजगंज होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची जहां विचारगोष्ठी में तब्दील हो गई।

इस दौरान गौतम बुद्ध ,भगवान बिरसा मुंडा, अम्बेडकर एवम गौतम बुद्ध की झांकी निकाली गई ।इस दौरान जुलूस में हम बाबा साहब के चेले है,भारत सबसे पहले है,चप्पा चप्पा गूंजेगा,जय भीम के नारों से,जुल्मी जब जब जुल्म करेगा,सत्ता के हथियारों से,चप्पा चप्पा गूंज उठेगा जय भीम के नारों से, सहित कई नारो से शहर गूंजता रहा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

ढोसीला पंचायत के मुखिया अरुण पासवान,लालदेव पासवान,महेश पासवान, जिला परिषद राजद नेता शंकर यादवेंदु, पूर्व मुखिया ऐसा ज्यादा शाही जिला परिषद प्रतिनिधि संजय यादव डॉक्टर तुलसी यादव संगीता प्रसाद इन्द्रदेव पासवान, सत्येंद्र राम,सुनील कुमार, दीप, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार विश्वकर्मा, संजय अम्बेडकर, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव,उपेंद्र यादव,जगदीश गहलौत,नरेश राम,जितेंद्र पासवान, छोटन प्रसाद उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page