अंबा थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में बुधवार को रामनवमी पर्व के नवमी को हवन करने के दौरान एक महिला की साड़ी में आग पकड़ ली। महिला की साड़ी में आग पकड़ लेने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और वहां उपस्थित लोगों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया।
हालांकि इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं घटी लेकिन महिला आंशिक रूप से झुलस गई। जिसके कारण डर से वह बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा महिला का इलाज किया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। चिकित्सक ने बताया कि इस हादसे से महिला थोड़ी डरी हुई है शीघ्र ही स्वस्थ हो जायेगी।
महिला की पहचान गांव के लक्ष्मण लाल की पत्नी फूल देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने पैगाम ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष सल्लू खान के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।क्योंकि उनके द्वारा महिला का इलाज त्वरित कराया गया और आईसीयू की व्यवस्था कराई गई।