औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के कुंजी बिगहा नवरतन चक के पास मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक किसान की पहचान किशुन टोला संसा निवासी कामेश्वर चौधरी के 39 वर्षीय पुत्र पवन चौधरी के रूप में की गई है।
*सब्जी लेकर लौटने के दौरान वाहन ने मारी टक्कर*
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन दाउदनगर से मंगलवार की रात अपने बाइक से सब्जी लेकर लौट रहे थे तभी तेज गति से आ रही एक वहां उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई।हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा 102 पर कॉल कर उन्हे चिकित्सा के लिए दाउदनगर के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया और इसकी जानकारी परिजनों एवं दाउदनगर थाना को दी गई।मगर चिकित्सालय में चिकित्सकों ने नब्ज देखते ही पवन को मृत घोषित कर दिया।
*किसान की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार*
पवन की मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे हाहाकार मच गया और उनका हाल रो रोकर बेहाल हो रहा है।पवन की हादसे में मौत के बाद उनकी पत्नी 16 एवं 12 वर्षीय लड़के तथा 14 वर्षीय लड़की के साथ साथ परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद दाउदनगर पुलिस ने बुधवार की सुबह आठ बजे शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया और शव परिजनों को सौप दिया है।सदर अस्पताल आने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर रमेश यादव को दी और सदर अस्पताल पहुंचकर उनके द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शीघ्र करवाई गई।