आदित्य प्रताप सिंह को अध्यक्ष रिद्धिमा गुप्ता को मंत्री पद की दी गई जिम्मेवारी
औरंगाबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सच्चिदानंद कॉलेज इकाई का पुनर्गठन कॉलेज परिसर के प्रबंधन विभाग के भवन में किया गया। जिसमे मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कुणाल कुमार , आलोक कुशवाहा राहुल कुमार कॉलेज मंत्री प्रभात कुमार मुख्य रूप में उपस्थित रहे. सभी ने मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पजंली अर्पित कर एवं दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किए।
विभाग संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु ने सभी नए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए संबोधन में बताया कि कार्यकर्ता संगठन का साधन बनकर राष्ट्र पुनर्निमाण के भव्य संकल्प लेकर कैंपस में सक्रिय रूप में छात्रहित में सक्रिय रहते है। आज परिषद के कार्यकर्ता 365 दिन कॉलेज कैंपस में कार्य करते है जिससे आज अभाविप विश्व का सबसे बड़ा एवं प्रभावशाली छात्र संगठन है। कार्यकर्ता कार्यक्रम की योजना करते हुए सांगठनिक ढांचा तैयार करना सीखते है सामाजिक स्तर व छात्रहित में चलाए जा सकने वाले विद्यार्थी परिषद की मिशन साहसी, स्टडी सर्कल, परिषद कि पाठशाला समाज के हर एक वर्ग के छात्र-छात्राओ को जागृत कर रही है। विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो सभी छात्रों को साथ लेकर चलता है तथा कॉलेज कैंपसों में विद्यार्थियों की आवाज बनकर सक्रिय रहता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल कुमार ने नये दायित्व धारी कार्यकर्त्ता को सम्बोधित करते हुई कहा कि सभी समस्याओं का उत्तर व्यक्ति है, इसीलिए व्यक्ति निर्माण महत्वपूर्ण है, परिषद का कार्यकर्ता शिक्षा जगत में नही बल्कि समाज में भी विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि बनकर तत्पर रहते है। परिषद छात्रों के बीच आंदोलन, समस्या समाधान, रचनात्मक कार्यों के संग कैंपस में सक्रिय रहती है। छात्रजीवन में सभी को परिषद से जुड़कर कार्य करने का अनुभव लेना चाहिए।