अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।गोह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र तेज प्रताप कुमार के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

देर रात सदर अस्पताल शव लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि यह हादसा पुलिस के टॉर्चर के कारण हुआ है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप किसी काम से अपना बाइक लेकर औरंगाबाद आ रहा था लेकिन हेलमेट नहीं पहने होने के कारण खुदवा में पुलिस द्वारा इसे पकड़ लिया गया।

पकड़ने के बाद चार घंटा तक इसको थाना में रखा गया था। हेलमेट नहीं पहनने के कारण तेज प्रताप द्वारा फाइन भी दिया जा रहा था। उसे घर जल्दी पहुंचना था कि दूसरे दिन जॉब पर जाना था। मिन्नते करने के बाद भी पुलिस ने उसे नही छोड़ा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

चार घंटे के बाद उसे छोड़ा गया। जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में चला गया और उसकी बाइक मिर्जापुर तो टैक्स के पास किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने वरीय पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है। इधर गो थाना पुलिस ने युवक के शव का रात्रि साढ़े 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौप दिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page