औरंगाबाद। बीते 2 जून को ओबरा प्रखंड के गैनी पंचायत के गैनी गांव निवासी ललन चंद्रवंशी एवं रंजन चंद्रवंशी के घर अगलगी की अत्यंत दुखद घटना घट गई। इस दुखद घटना में ललन चंद्रवंशी जी एवं रंजन चंद्रवंशी जी के घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। अचानक घटित इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार के यहां राहत सामग्री ले कर ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा’ की टीम ने उन्हें राहत सामग्री पहुंचाई।
गौरतलब है कि इस दुखद घटना की जानकारी प्राप्त होते हीं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दाउदनगर के सचिव, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा’ के संरक्षक एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० प्रकाश चंद्रा भैया ने अपनी टीम के सदस्यों को मदद ले कर पहुंचने का आग्रह किया।
डॉ चंद्रा का निर्देश मिलते ही ‘हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा’ के सम्मानित सदस्य उनकी मानवीय पहल ‘राहत’ के तहत मदद के रूप में रेड क्रॉस किट के साथ साथ बुनियादी सुविधाओं वाली राहत सामग्री ले कर दोनों पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे।
डॉ चंद्रा ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्होंने इस नेक कार्य हेतु हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की टीम के सदस्यों की सराहना की है।