अधिकारियों नें पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का किया निरीक्षण

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को बिहार सरकार के CCE Agri App के माध्यम से BRFSY (बिहार राज्य फसल सहायता योजना) अन्तर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण श्री उपेन्द्र कुमार, उप निदेशक (सांख्यिकी), मगध प्रमण्डल, गया द्वारा औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखण्ड अन्तर्गत फेसर पंचायत के बसडीहा कला ग्राम में किया गया।

- Advertisement -
Ad image

बसडीहा कला ग्राम के किसान श्री मिथलेश सिंह के खेसरा संख्या-89 पर गेहूँ फसल का फसल कटनी प्रयोग श्री दिपक कुमार, किसान सलाहकार, औरंगाबाद प्रखण्ड द्वारा किया गया। प्रयोग के दौरान वैज्ञानिक विधि से निर्धारित प्रक्रिया द्वारा 10×5 वर्ग मीटर में श्री मिथलेश सिंह के खेत में गेहूँ फसल का हरा दाना वजन 15.580 किलो ग्राम अर्थात 31.16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर या 12.46 क्विंटल प्रति एकड़ ग्राम प्राप्त हुआ।

प्रयोग के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद श्री मोती कुमार दिनकर, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद के साथ किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page