अभियन्त्रण महाविद्यालय औरंगाबाद में 17 छात्रो का आईसोस्केल्स पावर में कैंपस प्लेसमेंट

1 Min Read
- विज्ञापन-

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद में आईसोस्केल्स सेल्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विधुत विभाग के (17) छात्रों का प्लेसमेन्ट किया गया।

- Advertisement -
Ad image

चयनित छात्र नीतीश कुमार, सुदर्शन कुमार, प्रतीक राज सौरव, आनन्द कुमार, राहुल राज, प्रेमजीत कुमार वर्मा, आशुतोष कुमार, अमन कुमार, हंस राज, राधामोहन, कृष्ण मुरारी, विशाल कुमार, जसपाल कुमार, शशिकांत कुमार, हरिचैतन्या, अभिषेक कुमार, मो. शारिक अजमत हैं। उक्त चयनित छात्र महाविद्यालय के इलेक्ट्रीकल ब्रांच के फाइनल वर्ष के हैं। इन छात्रों को औसत तीन लाख के सालाना पैकेज पर आईसोस्केल्स पावर द्वारा जॉब ऑफर हुई है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने सभी चयनित छात्र-छत्राओं को बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो अविनाश कुमार , प्रो आनन्द राज एवं टीम को इस तरह के लागातर छात्रों के लिए प्लेसमेंट के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रयास की तारीफ की है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो अविनाश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में कई और कंपनियां राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद में प्लेसमेंट आयोजन को लेकर इच्छुक है।

विधुत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो निर्भय कुमार ने भी सभी चयनित छात्रो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Share this Article

You cannot copy content of this page