जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय को गुणवत्ता की दृष्टि से और बेहतर बनाने हेतु डीईओ सुरेंद्र कुमार ने स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों के साथ मैराथन बैठक किए। विद्यालय में आनेवाले महीने से कई नवाचारों को क्रियान्वित करने की सहमति बनी। सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।
प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अनुग्रह मध्य विद्यालय को उसके उत्तरोत्तर विकास के मानकों पर उत्कृष्ट रहने के कारण पीएम श्री स्कूल बनाया गया। विद्यालय में आज एक बेहतरीन पुस्तकालय, एक आकर्षक रीडिंग रूम, सभी कक्षों में बेंच डेस्क एवं पंखे, सबमर्सिबल मोटर, ड्रिंकिंग वाटर पोस्ट, स्मार्ट लर्निंग सेंटर, खेलने कूदने की सामग्रियां, स्मार्ट बोर्ड आदि उपलब्ध है।वीसी नोड की व्यव्स्था के साथ ही बाल संसद, मीना मंच एवं इको क्लब भी
क्रियाशील है। छात्र छात्राओं का नामांकन में भी काफी इजाफा हुआ है।डीईओ ने कहा कि यह विद्यालय जिला मुख्यालय के ह्रदय में स्थित है। प्राचार्य उदय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विद्यालय तेजी से प्रगति किया कर रहा है,बच्चे पूर्णतः यूनिफॉर्म में आते है और जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। lआनेवाले समय में विद्यालय को और भी कई मानकों पर आकर्षित बनाया जाएगा एवं जिले के सभी विद्यालयों के बीच आपस में बेहतर करने का स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी सुनिश्चित कराई जाएगी।
डीईओ ने विद्यालय के शिक्षकों को कहा कि उनके कार्यबल के संख्या के अनुसार एक बार में दो से अधिक अवकाश बिल्कुल न लें। अध्यापन कार्य को एफएलएन एवं टीएलएम की मदद से रुचिकर बनाएं।बच्चों की उपस्थित हर हाल में अस्सी प्रतिशत से अधिक रखने का प्रयास करें। विद्यालय में गर्मी के दिनों में पीने की पानी की समुचित व्यव्स्था होने पर संतोष प्रकट किया।
डीईओ ने सभी कक्षों में जाकर बच्चों से वार्ता किए एवं पढ़ाई के साथ ही बढ़ते गर्मी के आलोक में सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों में लू से बचने के सुझावों का कड़ाई से पालन करने को कहा।