आर्म्स एक्ट के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा शादी समारोह में आया था शामिल होने

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। दाउदनगर-अनुमंडल के खुदवां थाना की पुलिस ने चंदा गांव से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ आर्म्स एक्ट के एक मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित अनंतु पांडेय उर्फ बॉस पांडेय खुदवां थाना क्षेत्र के पिसाय गांव का निवासी है।

- Advertisement -
Ad image

यह कार्रवाई खुदवा थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई.एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह चंदा में एक शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ है।

जब पुलिस पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे पुलिस बल के सहयोग से चंदा स्थित शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.एसडीपीओ ने बताया कि पिसाय निवासी विकास पांडेय के लिखित आवेदन के आधार पर अनंतु पांडेय के खिलाफ गाली- गलौज करने, जान मारने की धमकी देने एवं जान मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप में खुदवां थाना में कांड संख्या 7/24 दिनांक 23 जनवरी 2024 को दर्ज की गई थी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस मामले में बुलेट को भी बरामद किया गया था.पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने गई तो उसके घर से 12 बोर का देसी एक नाली बंदूक,दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल उसके घर से बरामद किया गया था.इस संबंध में भी खुदवां थाना कांड संख्या 8 /24 दिनांक 23 जनवरी 2024 दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार करने के बाद बरामद हथियार के मामले में कांड संख्या 33/24 दर्ज किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page