आपत्ति जनक नारा का बीडीओ वायरल होनेके दो पक्षो के बीच स्थिति तनावपूर्ण आक्रोशित लोगों ने दुकाने बंद कर किया,सड़क जाम

2 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज (औरंगाबाद)।शुक्रवार की शाम गणपति पूजन के बाद विभिन्न समितियां द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया विसर्जन जुलूस के दौरान सामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारा लगाया गया जिसका वीडियो वायरल होने के बाद दो पक्षों में स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गई आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह अपने दुकान बंद कर रफीगंज गोपथ के महाराजगंज मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर 2 अमित कुमार अनुमंडल अधिकारी संतान कुमार सिंह रफीगंज

- Advertisement -
Ad image

थाना अध्यक्ष गुफरान अली अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और इस मामले को लेकर शांति समिति की बैठक किया बैठक में वार्ड पार्षद नुरुल हुदा खान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान सहित कई लोगों से उपस्थित पदाधिकारियों ने सुझाव मांगा। आक्रोषितों का कहना था कि आपत्तिजनक नारा लगाने वाले लोगों को चिन्हित कर शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि चिन्हित कर दोषियों को कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इनके आश्वासन पर मामला शांत हुआ

और जाम को हटाया गया इस बीच लगभग 2 घंटे सड़क जाम रहे जिसमें स्कूली बच्चे सहित अन्य गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। इस संबंध में सीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जुलूस समाप्ति के बाद कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारा लगाया गया जिसका वीडियो वायरल हुआ।ग्रुप को चिन्हित कर लिया गया है।स्टार क्लब के डीजे को जप्त किया गया।साथ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।नौ और लोगों चिन्हित किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही40अज्ञात लोंगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।शांति व्यवस्था कायम है।शांति व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील किया गया है अनुमंडल अधिकारी संतान कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक तत्वों पर लोगों से सुझाव लिया गया स्थिति नियंत्रण में है सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले लोगों को मौका ना मिले इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page