भागलपुर में पत्रकारों के साथ हाथापाई मामले में बोले आनंद मिश्रा, कहा- बिहार में हर उस व्यक्ति को पीटा जिसने आवाज उठाई
गया:जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा शुक्रवार को शेरघाटी से औरंगाबाद तक गई। बता दें कि इस यात्रा के तहत आनंद मिश्रा और उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रहे हैं। 100 बाइकर्स के काफिले के साथ निकली इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की जमीनी पकड़ को और मजबूत करना तथा पार्टी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन परखना है।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि बिहार के राजनेताओं ने बीते सालों में जो किया है उससे लोगों का नेताओं पर से लोगों का भरोसा उठ गया है। हम जैसे लोग जब राजनीति में आ रहे हैं, तो वे भी इसमें पिस रहे हैं। हम राजनीति में ये सोचकर आए थे कि समाज के लिए कुछ करेंगे। बिहार की वर्तमान स्थिति के लिए बिहार के पढ़े-लिखे लोग और बुद्धिजीवी को गहन चिंतन करने की जरूरत है। इसके लिए इस व्यवस्था को कैसे बेहतर कर सकते हैं उसके लिए जन सुराज पार्टी व इससे जुड़े लोग प्रयास कर रहे हैं।
*लोगों की आवाज रोकने का है प्रयास: आनंद मिश्रा*
भागलपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट के सवाल का जवाब देते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र को पीटा गया है। बिहार में चाहे पत्रकारों, शिक्षकों, बीपीएससी स्टूडेंट्स, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी सेविकाओं की बात करें या छात्रों की, हर उस व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया है जिसने आवाज उठाई है। उनको दमन करने का प्रयास किया गया
शुक्रवार को शेरघाटी से निकली बाइक यात्रा
शुक्रवार को जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा 100 बाइक के काफिले के साथ शेरघाटी से निकले, जिसके बाद वे हम्जापुर, चंडीस्थान, बड़की गांव आमस, आमस चौक, पिरबा मदनपुर, महुआइन कसमा, देवकुली रफीगंज, पचार रफीगंज से होते हुए बंधन पैलेस रफीगंज में रात्रि विश्राम किया। बता दें कि जगह-जगह पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने इनका स्वागत फूल माला से किया। वहीं आनंद मिश्रा ने कई जगहों पर रुककर जनता को संबोधित भी किया।