आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा पहुंची औरंगाबाद, पूरे बिहार में करेंगे 20 हजार किलोमीटर का सफर  

3 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था के नाम पर हो रहा लाठीतंत्र: आनंद मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद:जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा शनिवार को औरंगाबाद के रफीगंज से दाउदनगर तक गई। बता दें कि इस यात्रा के तहत आनंद मिश्रा और उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रहे हैं। 100 बाइकर्स के काफिले के साथ निकली इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की जमीनी पकड़ को और मजबूत करना तथा पार्टी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन परखना है।

पत्रकारों से बात करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा 20 हजार किलोमीटर तक की यात्रा है। जिसमें पूरे बिहार के हर जिले और प्रखंड, हर विधानसभा तक जाएंगे। यात्रा का उद्देश्य यह है कि जन सुराज पार्टी को 1 करोड़ लोगों ने मिलकर बनाया था, इस यात्रा के माध्यम से उन्हें एक्टिवेट करने का प्रयास है, उन्हें आने वाले दिनों के संघर्ष के लिए तैयार करना है। हमारे जमीनी नेता, नेतृत्व को एक्टिवेट करना है व संगठन का विस्तार करना है। जमीनी स्तर के मुद्दों पर आम लोगों के साथ बात करना है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था के नाम पर जो लाठीतंत्र चल रहा है, इस विषय पर भी लोगों से हम बात कर रहे हैं। आनंद मिश्रा ने कहा कि इन तमाम मुद्दों के साथ हम 5वें जिले में पहुंचे हैं। अभी तक हम 700 किलोमीटर से ज्यादा तक का सफर तय कर चुके हैं। 34 प्रखंड, 22वें विधानसभा में आकर रुके हैं।

शनिवार को रफीगंज से निकली बाइक यात्रा

शनिवार को जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा 100 बाइक के काफिले के साथ रफीगंज से निकले, जिसके बाद वे भालू खैरा गांव, हाई स्कूल फिल्ड भदवा, बनौर, कोइलवां चौक, पचरुखिया बाजार, सिहारी गांव, दाउदनगर ब्लॉक होते हुए ज्ञान गंगा छात्रावास तक पहुंचे। यही पर उन्होंने अपने काफिले के साथ रात्रि विश्राम किया। बता दें कि जगह-जगह पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने इनका स्वागत फूल माला से किया। वहीं आनंद मिश्रा ने कई जगहों पर रुककर जनता को संबोधित भी किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page