आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत गोह प्रखंड में बीपीएमयू की बैठक संपन्न हुई

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के बीआरसी भवन में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अध्यक्षता में मास्टर प्रशिक्षक के साथ बीपीएमयू की बैठक संपन्न हुई।

- Advertisement -
Ad image

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी – अशोक कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर – शुभम वाघ और गांधी फैलो – देबाब्रत मेटे, बीपीएम- विवेक जी मास्टर ट्रेनर- रणजीत कुमार सिंग, संजय शर्मा, पंकज कुमार तिवारी के सहयोग से बैठक संपन्न सम्पन्न हुई।

इस बैठक के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर्स ने चेतना सत्र, विद्यालय समय – प्रबंधन, निपुण भारत लक्ष्य, मिशन दक्ष, बाल संसद, पुस्तकालय आदि अवधारणाओं पर जोर दिया गया। विद्यालय और समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया गया। चेतना सत्र को कैसे रोचक बना सकते है, बाल सांसद को गठीत करने के फायदे और बुनियादी भाषा और संख्याज्ञान जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page