औरंगाबाद।जिले के देव प्रखंड के सभी पंचायत सदस्यों नें मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर दही चूड़ा भोज में गुड्डु यादव, भोला सिंह, प्रकाश लाल, जनेश्वर राम, अभय यादव, अनिल पासवन, अमन कुमार, सुनील सिंह, रवि सिंह, दीपक सिंह, ब्रजेश यादव, चन्दन सिंह, संजय कुमार, भैरव यादव साथ में सामाजिक संस्था देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह,दीपक गुप्ता,रणधीर चंद्रवंशी,शिवम् गुप्ता, गोलू दूबे नें कार्यक्रम में उपस्थित रहें उनके द्वारा बताया गया की जब सूर्य देव शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति मनाई जाती है।
सूर्य और शनि पिता-पुत्र हैं। शनि अपने पिता सूर्य को शत्रु मानता है, लेकिन एक मान्यता ये है कि मकर संक्रांति पर सूर्य अपने पुत्र शनि देव से मिलने उसके घर जाते हैं। पहली बार जब सूर्य शनि के घर गए थे, तब इनके बीच के मतभेद दूर हो गए थे l समिति सदस्यों नें कहा सूर्य नगरी देव से यह संदेश फैलाने के लिए सभी धर्म के प्रति आदर भाव विकसित हो और सामाजिक सौहार्द कायम रहे इसलिए यह समारोह आयोजित किए जाते हैं।