आडवाणी के रथ को लालू जी रोके थे भाजपा की रथ को मैं रोकूगां,तेजस्वी 

3 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज के आर बी आर खेल मैदान मे महागठबंधन के चुनावी सभा को पूर्व उप उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव एवं वी आ ई पी सुप्रीमो मुकेश साहनी सहित कई नेता ओ ने सम्बोधित किया ।अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा,प्रखंड अध्यक्ष बिकी यादव ने किया।सभा सम्बोधित करते हुये मुकेश साहनी ने कहा कि मल्लाह वर्ग के लोगो को लालू यादव ने काफी सम्मान दिया है।सभी मिलकर महागठबंधन के प्रत्याशी अभय कुशवाहा को विजयी बनाने को कहा।

- Advertisement -
Ad image

तेजस्वी यादव ने कहा कि आडवाणी के रथ को लालू यादव ने रोका था।भाजपा के रथ को मैं रोकूंगा।अभय कुशवाहा पहले राजद में थे।अब पुराने घर में आये है।चाचा पलट गये।चाचा अभिभावक है सम्मान करते है।जद यू में सम्मान नही नही मिलता है।10 लाख सरकारी नौकरी देगे ।

17 महिने में 5 लाख का नौकरी दिये थे।पांच साल को मौका मिलता तो कितना और नौकरियां देते ।ये लडाई नहीं नयी रास्ता दिखायेगा।यही तय होगा।अमीत शाह कहे थे नीतीश के लिये दरवाजा बंद हो चुका है।डी एन ए कहकर गाली दिया गया।सबको साथ लेकर चलेगे।मोदी आयेगे फुसलायेगे।भाजपा झूठ की पाटी है।जूमलेवाजी करते आ रहे है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उसने गाना गाया’ तूम धोखेबाज हो ,वादा करके भूल जाते हो’।लालू यादव रेल मंत्री थे ।सभी कुली को स्थायी नौकरी दिये।रेल भाडा कम था।तीन कारखाना खुले।भाजपा से न लालू जी डरे और न हम डरेगे।उन्होने कहा कि भाजपा के झांसे मे न आये।

महागठबंधन के उम्मीदवार अभय कुशवाहा को जिताने की बात कहकर माला पहनाये।उपस्थित लोगों को ईद,नवरात्र,रामनवमी,छठ पूजा की शुभकामना दिया।विधायक मो नेहालुद्दीन,युवा कांग्रेस नेता संदीप यादव,राजेश कुमार,भीम यादव,रिषी कुमार;बिनय यादव,डब्लू सिंह,पूर्व मंत्री डा सुरेंद्र यादव,सुरेश पासवान, पूर्व एम एल सी अनुज सिंह,काराकाट प्रत्याशी राजाराम सिंह,पूर्व विधायक सुरेश मेहता,राजद महासचिव कौलेश्वर यादव ,सुबोध सिंह ,जि प शंकर यादवेन्दू ,डा संजय यादव,

विकास कुमार,रूपम यादव,शाहजादा शाही,योगेन्द्र यादव,डा असरफ,पूर्व जिप प्रदीप अरविंद यादव ने सभा को सम्बोधित किया।तेजस्वी यादव के आते ही बेकाबू भीड ने बैरिकेडिंग तोडते हुये सैकडो कुर्सी को तोड दिया।इस अवसर पर सिकन्दर यादव,छात्र नेत चंदन यादव,सरपंच सुदामा यादव,कांग्रेसी नेता डा तूलसी यादव,कैफ खान,फहद ,माहिद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page