बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए राजर्षि विद्या मंदिर, औरंगाबाद को आदर्श केन्द्र बनाया गया जिसका विधिवत उद्घाटन दिनांक 01.02.2025 को श्री दिनेश तिवारी नियोजन पदाधिकारी औरंगाबाद और श्री दया शंकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शाखा औरंगाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य द्वार को फुल और गुब्बारा द्वारा बहुत हीं आकर्षक ढंग से
सजाया गया साथ हीं साथ पुरे विद्यालय प्रांगण को भी आकर्षक तरीके से सजावट किया गया ।इस अवसर पर दोनों आगत अतिथियों का स्वागत परीक्षा केन्द्र की केन्द्राधीक्षक बबीता कुमारी के द्वारा किया गया।
परीक्षा केन्द्र पर परिक्षार्थियों के प्रवेश के समय कुमकुम लगाकर प्रवेश कराया गया।तथा केन्द्र पर पेयजल और बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था भी केन्द्राधीक्षक के द्वारा कराई गई ।
दोनों अतिथियों के द्वारा पुरे परीक्षा केन्द्र के भ्रमण करने के उपरांत बहुत हीं प्रसन्न हुए और परीक्षा केन्द्र पर सभी कार्यालय सहायक को धन्यवाद देते हुए भविष्य में इसी तरह से एक आदर्श परीक्षा का सफल संचालन करने का भी हौसला बढ़ाया ।
इस अवसर परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक पदाधिकारी गीता कुमारी एवं पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षिका रेणु राय, कुमारी किरण,रिना कुमारी,निखत जहां हाशमी,संजीव कुमारी तथा अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।