आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री जी की जयंती दो दिवसीय महोत्स उनके प्रारंभिक अध्ययन स्थल दधपा में किया जाएगा आयोजित 

3 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा वरीय साहित्यकार आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री जी की जयंती दो दिवसीय महोत्सव के स्वरूप में उनके प्रारंभिक अध्ययन स्थल दधपा में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव चार और पाँच फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

इस महोत्सव की रूपरेखा तय करने के लिए मंगलवार को प्रखंड परिसर में प्रमुख धर्मेंद्र कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई । इस बैठक में आयोजन समिति का गठन भी किया गया । प्रखंड प्रमुख और प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधान संरक्षक तथा सिद्धेश्वर विद्यार्थी को संरक्षक बनाया गया। सलाहकार मंडल में डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,डॉ कुमार वीरेंद्र, प्रमुख, उप प्रमुख , जिला परिषद सदस्य, दधपा

पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य, प्रो दिनेश कुमार सिंह ,शंभू नाथ पांडेय, ओमप्रकाश शर्मा ,विश्वनाथ पांडेय, चंद्रशेखर प्रसाद साहू, अम्बुज कुमार पांडेय, रविंद्र सुधांशु , अविनाश चंद्रशेखर को सदस्य बनाया गया । महोत्सव का संयोजक दिलीप कुमार , अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, सचिव धनंजय कुमार सिंह पैक्स

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अध्यक्ष और सह सचिव शिवकुमार सिंह एवं दीपक कुमार मालाकार को बनाया गया । समिति में सक्रिय सदस्य के रूप में संजय कुमार सिंह ,उमेश कुमार राय, मनोज मिश्रा ,विनय सिंह, पिंटू सिंह, मनीष सिंह, मुकेश विश्वकर्मा, तिल्लू बैठा, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, जितेंद्र चंद्रवंशी ,प्रवीण सिंह, नीलेश सिंह, राहुल मालाकार,उज्ज्वल रंजन,रामजीत सिंह, सुनील मिश्रा को बनाया गया

। रवींद्र सुधांशु को मीडिया प्रभारी बनाया गया। महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन, अतिथियों का स्वागत, आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार गोष्ठी , कवि सम्मेलन व संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों के लिए आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री जी से संबंधित चित्रकला, जीवनी लेखन, कविता वाचन प्रतियोगिता होगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया जाएगा ।

इस दिन शास्त्रीय गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी। स्वागत सत्र का प्रभारी सिद्धेश्वर विद्यार्थी को बनाया गया । स्वागत गीत के लिए वेदप्रकाश तिवारी, कवि सम्मेलन के लिए डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र और चन्द्रशेखर प्रसाद साहु, विचार गोष्ठी के लिए

डॉ कुमार वीरेंद्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रखंड प्रमुख , छात्र- छात्राओं की प्रतियोगिता के लिए विकास कुमार विश्वास,संतोष कुमार, विनय गुप्ता, अली हसन,जितेंद्र सिन्हा, विभा कुमारी, दिव्य रश्मि,निर्मला सिंह यादव तथा आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में लघु पुस्तक तैयार करने हेतु डॉ कुमार वीरेंद्र को प्रभारी बनाया गया है। यह महोत्सव शास्त्री जी के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page