औरंगाबाद में आया एक ऐसा चोर जिसने चोरी कर ली विद्यालय की 6 सौ पुस्तकें

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। आम तौर पर चोरों के द्वारा गहने, रुपए, कीमती कपड़े और सामग्रियों के चोरों घटना अभी तक सामने आई है।मगर यहां चोरी की एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है। जहां अज्ञात चोरों के द्वारा एक स्कूल का ताला काटकर किताबें और स्कूल के साइंस किट की चोरी कर ली गई है। इस चोरी की घटना के बाद सभी आश्चर्यचकित हैं कि आखिर चोर ने किताबों की चोरी क्यों की।

- Advertisement -
Ad image

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धंधवा गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा भारी मात्रा में बच्चों के किताबों की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय में चोरी की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तब लगी जब वे सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे। प्रधानाध्यापक शाहजहां ने बताया कि जब वे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि ऑफिस का गेट का ताला कटा हुआ है और विद्यालय के अंदर के बक्से की कुंडी उखड़ी हुई है।

इसके बाद जब वे अंदर पहुंचे तो पाया कि बक्से के अंदर पुस्तकालय की रखी गई लगभग 600 किताबें, विद्यालय की पेंसिल एवं चौक के साथ साथ कुछ सामग्रियां गायब थी। बाहर आने पर देखा कि चोरों द्वारा उनमें से कुछ किताबें और अन्य कई सामग्रियां पास के खेतों में इधर उधर फेंकी हुई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके अलावा चोरों ने साइंस किट के भी बहुत सारे सामान चोरी कर ली। उन्होंने कहा कि चोरी से संबंधित मामले की एक प्राथमिकी अज्ञात चोरों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में दर्ज की जा रही है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page