8 वें वर्षगांठ पर देव हॉस्पिटल में मेगा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन कहां सराहनीय कार्य

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।चिकित्सा के क्षेत्र में शहर का अति प्रतिष्ठित नर्सिंग होम देव हॉस्पिटल में रविवार को नर्सिंग होम के 8 वें वर्षगांठ का आयोजन किया गया। वर्षगांठ के अवसर पर नर्सिंग होम द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम के द्वारा किए गए आयोजन की काफी सराहना की और कहा कि खून की जरूरतमंद लोगों के लिए यह एक नेक एवं बेहतर पहल है।

इस पहल से प्राप्त ब्लड से सदर अस्पताल के रोगियों को जिन्हे ब्लड की जरूरत है उन्हे फायदा मिलेगा।वही आयोजन के संबंध में नर्सिंग होम के संचालक एवं शहर के प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि जिले के मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाए और प्रत्येक वर्ष नर्सिंग होम के वर्षगांठ पर 100 यूनिट से अधिक रक्त का डोनेशन कराकर खून की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अक्सर प्राय देखा जाता है कि कई बीमारियों में लोगों की खून की कमी से मौत हो जाती है इसके अलावा सड़क दुर्घटना में व्यक्तियों को सबसे पहले रक्त की ही आवश्यकता होती है।अक्सर देखा जाता है कि पॉस इलाके में शहर अवस्थित रहने के कारण लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।अतः अस्पताल प्रबंधन की ओर से यही प्राथमिकता रहेगी कि जिले के लोगों को बेहतर सुविधा मिलती रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page