औरंगाबाद।देवकुंड महोत्सव शिवरात्रि एवं महिला दिवस 8 मार्च से शुरू होकर 10 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा विश्व मातृभाषा दिवस उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद कि आज हुई संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद में रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की देवकुंड महोत्सव शिवरात्रि एवं महिला दिवस 8 मार्च से शुरू होकर 10 मार्च तक आयोजित होगा। महोत्सव स्थानीय लोगों के सहयोग से देवकुंड में ही आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। प्रयास सफल नहीं होने पर यह कार्यक्रम औरंगाबाद में ही आयोजित किया जाएगा ।
सीता थापा महोत्सव की तिथि भी शीघ्र तय कर लिया जाएगा ।उक्त दोनों महोत्सव की रूपरेखा तय करने हेतु शीघ्र ही अगली बैठक आयोजित किया जाएगा । इस हेतु शिक्षक हेरम्ब कुमार मिश्रा ,उज्जवल रंजन एवं सिहेंश्वर सिंह को लेकर एक उप समिति बनाई गई है जो महोत्सव के आयोजन के संबंध में उचित जगह और कार्यक्रम का चयन करेंगे। अन्य प्रस्ताव के द्वारा 21 फरवरी को विश्व मातृभाषा दिवस आयोजित करने किया जाएगा ।
इसके रूपरेखा तय करने हेतु लालदेव प्रसाद ,कवि लवकुश प्रसाद सिंह एवं प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद सिंह को जिम्मेदारी दी गई है ।बैठक में लेखक एवं संपादक डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा , ज्योतिष विद शिवनारायण सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह,कवि रामकिशोर सिंह ,कालिका प्रसाद सिंह, लवकुश प्रसाद सिंह,प्रोफेसर दिनेश प्रसाद ,प्रोफेसर संजीव रंजन,प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह,संकट मोचन मंदिर शिवगंज का सचिव गोकुल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह सत्यचंडी महोत्सव महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,दो मोहन मंदिर समिति के अध्यक्ष सिहेंश्वर सिंह, पपरता धाम के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शिक्षक हेरम्ब कुमार मिश्रा,उज्जवल रंजन, सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,आरएसएस के जिला कार्यवाह अरुण कुमार सिंह सिंह , जन विकास परिषद के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह उपस्थित रहे।