औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा माली रोड के किनारे लगे जमीन पर 70 वर्ष पुरानें पीपल वृक्ष कटाई मामले में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने दो मजदूरों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कठरी टोला महावीर गंज निवासी सरोज मेहता जो वार्ड कमिश्नर भी है इन्हीं के कहने पर वृक्ष की कटाई की जा रही थी जिसे स्थानीय ग्रामीणों नें कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद बताया गया कि गांव में एक मंदिर का निर्माण होना है
जिसके लिए सरोज ने इस पेंड को दान में दिया है।बड़ा सवाल है कि जब पेंड सरोज मेहता का है ही नहीं तब वह दान में कैसे दे सकते है।पुलिस कटर मशीन और टांगा जप्त कर अपने साथ ले गई है।