औरंगाबाद। बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी जेलों एवं सुरक्षित स्थान में पुरुष एवं बाल बंदियों की जांच कराया जाना है।उसी उद्देश्य के तहत गुरुवार को मंडल कारा औरंगाबाद में सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सदर अस्पताल द्वारा एक जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आईएसएचटीएच अभियान के तहत मंडल कारा कर बंदियों को संचारी रोग एचआईवी, टीवी, हैपेटाइटिस बी एवं सी की जांच की गई।
इस मौके पर सिविल सर्जन के अलावे जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, डॉ अरुण कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी मंडल कारा, श्री अजीत कुमार शर्मा, श्री राकेश कुमार राय, श्री संतोष कुमार, दीपक कुमार, अनुज कुमार पाठक, रामानुज कुमार, शत्रुघन कुमार, रोहित रंजन प्रकाश कुमार यादव संतोष दास जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
इस अभियान के अंतर्गत आज 44 कैदियों का जांच किया गया। यह अभियान 11 दिनों तक चलेगा।