औरंगाबाद।सदर प्रखंड के फेसर में शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे करेंट की चपेट में आकर दो बच्चे अचेत हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां दोनों का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया। मगर आठ वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान धीरंजन के पुत्र रूपेश कुमार तथा घायल बच्ची की पहचान धीरंजन की ही चार वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि दोनों भाई बहन घर के बाहर खेल रहे थे तभी पास बिजली तार की चपेट में अंजली आ गई। बहन अंजलि को तार की चपेट में आता देख रूपेश उसे बचाने गया तो वह भी करेंट की चपेट में आ गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रूपेश की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया।