प्रयागराज के महाकुंभ मेले से 29 जनवरी से गुम हुई ओबरा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव के अखिलेश सिंह की पुत्री रिशु कुमारी को दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर जीआरपीएफ ने हस्तगत कर लिया है और इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे युवती के नाना व जनता दल यूनाइटेड के जिला सचिव
रामानुज सिंह ने इसके लिए देश के प्रसिद्ध साहित्यकार रंजन सिंह एवं यूपी सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें रिशु के मिलने की सूचना दी। श्री सिंह ने बताया कि रिशु के मेले से गुम होने के बाद उसकी तस्वीर को यूपी के तमाम अधिकारियों एवं पुलिस महकमे के वॉट्सएप ग्रुप में
साहित्यकार रंजन सिंह एवं सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा सेंड किया गया और दोनों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उसके खोजने की कार्रवाई में जुट गए। कार्रवाई में सफल हुई यूपी पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। उन्होंने बताया कि गुम होने के बाद रिशु अपने घर आने के लिए किसी दूसरे ट्रेन में चढ़ गई और ए एन रोड नहीं
पहुंचकर कोटा पहुंच गई। फिर वह से भटकते भटकते दिन दयाल उपाध्याय आ गई। जहां से पुलिस ने उसे हस्तगत किया। फिलहाल उसके पिता जो प्रयागराज में हैं उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है और वे वहां से दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए रवाना हो चुके हैं। क्योंकि जीआरपीएफ रिशु को उसके पिता को ही सुपुर्द करेगी।