217 लीटर देशी शराब जप्त 02 अभियुक्त को पुलिस नें किया गिरफ्तार 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
Ad image

इसी क्रम में गोह थाना काण्ड सं0-320/24 दि0-31.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 वाहन चेकिंग के दौरान अकौनी ग्राम से अभियुक्त पंकज कुमार सा०-बगाही थाना-बारूण जिला को महुआ शराब-200 ली० एवं मोटरसाईकिल-02 के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा कासमा थाना काण्ड सं0-194/24 दि0-30.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधि0-2018 गुप्त सूचना के आधार पर ढोली खाप ग्राम से अभियुक्त सुरेन्द्र भुईया थाना-कासमा को देशी शराब-17 ली० के साथ गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने दो बाइक भी जप्त किए गए हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

Share this Article

You cannot copy content of this page