2024-25 में गेहूँ अधिप्राप्ति के लिए 11968 एम०टी० लक्ष्य किया गया निर्धारित 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना द्वारा रबी विपणन मौसम 2024-25 में विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अन्तर्गत गेहूँ अधिप्राप्ति कार्यक्रम हेतु कार्ययोजना एवं मार्ग निर्देश संसुचित किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद जिला को रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु 11968 एम०टी० लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला में गेहूँ अधिप्राप्ति किसानों से दिनांक 15.03.2024 से 15.06.2024 तक की जायेगी तथा बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गेहूँ संग्रहण केन्द्रों पर अधिप्राप्त गेहूँ उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 22.06.2024 है।रबी विपणन मौसम 2024-25 हेतु गेहूँ के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल है।

साथ ही, निबंधक सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के निदेशानुसार गेहूँ अधिप्राप्ति में रूचि नहीं लेने वाले समितियों को अगले खरीफ विपणन मौसम में धान/चावल अधिप्राप्ति कार्य से वंचित भी किया जा सकता है।जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश सभी संबंधितों को दिया गया है।(क) विगत खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में जिन समितियों का चयन धान अधिप्राप्ति करने हेतु किया गया था उन सभी समितियों का चयन रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य करने हेतु किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही विगत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के अनुसार ही अकार्यरत/प्रमादी समितियों से संबंधित पंचायत की संबद्धता क्रियाशील पैक्सों के साथ पूर्ववत रहेगी।(ख) जिलान्तर्गत सभी प्रखण्डों/कलस्टरों के संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु संबंधित प्रखण्डों/कलस्टर के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

वे इस पूरी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण का ससमय निष्पादन सुनिष्चित करेंगें तथा सरकारी खाद्यान्न के सुरक्षा इत्यादि हेतु सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे।(ग) जिला सहकारिता पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा जिलान्तर्गत सभी पंचायतों को एक लौट (29 एम०टी०) तथा सभी व्यापारमंडलों को दो लौट (58 एम०टी०) का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आवश्यकतानुसार समितियों को पर्याप्त लक्ष्य उपलब्ध कराना जिला सहकारिता पदाधिकारी, औरंगाबाद सुनिश्चित करेंगे तथा संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिवार्य रूप से सभी पंचायतों से उच्च प्राथमिकता देते हुए गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य अविलंब आरंभ कराना सुनिश्चित करेंगे।

(घ) गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य हेतु सभी चयनित समितियों को नियमानुसार पर्याप्त राशि, प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, औरंगाबाद द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है।(ड़) जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, औरंगाबाद द्वारा गेहूँ क्रय करने हेतु समितियों को अग्रिम गनी बैग उपलब्ध कराया जायेगा।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page