2 मार्च को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की सूचना NH 19 पर भारी वाहन की रहेगी रोक

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला प्रशासनद्वारा आगामी 02 मार्च को औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे रतनुआ में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम होने वाली है।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर यह सूचना जारी की जाती है कि दिनांक 2 मार्च 2024 को प्रातः सुबह 9:00 से शाम 6:00 तक औरंगाबाद में एनएच–2 (NH 19)पर बड़े ट्रेलर, केमिकल , इंडस्ट्रियल कंटेनर, पेट्रोल ,डीजल, भरे ट्रक , ट्रैक्टर, भारी मालवाहक आदि वाहनों को पूरी सख्ती से आवागमन पर रोक रहेगी। अग्निशमन वाहन , एंबुलेंस आदि आपातकालीन वाहन पर रोक नहीं रहेगा।

यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या भीभीआईपी मोमेंट से संबंधित कोई सूचना देनी तो औरंगाबाद पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 06186291016 अवश्य सूचना दें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर सभी आम जनता से अनुरोध है कि अपने साथ कार्यक्रम स्थल पर केवल मोबाइल फोन के अलावा किसी कोई भी अन्य सामग्री नहीं लाएं। जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए नियमों का पालन अवश्य करने का आदेश दिया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page