औरंगाबाद।लोकसभा 2024 के छह विधानसभा क्षेत्रों में 19अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी की कड़ी में बुधवार को समाहरणालय परिसर में रंगोली एवं फोटो बूथ प्वाइंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम द्वारा कैंडल जला कर किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने एक बार फिर लोगों से मतदान हर हाल में करने की अपील की और सबों के साथ फोटो बूथ प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई। इस मौके पर डीएलएओ, डीपीआरओ, डीसीएलआर, एसडीसी रत्ना प्रियदर्शिनी, श्वेता प्रियदर्शी, सीडीपीओ देव, सीडीपीओ औरंगाबाद, आंगनवाड़ी सेविका एवं अन्य उपस्थित रहे।