18 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर बनेगा आयुष्मान कार्ड,जिला सूचना कार्यालय से जारी हुआ निर्देश

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।समाहरणालय परिसर स्थित जिला सूचना कार्यालय से बुधवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से जारी निर्देश के तहत यह जानकारी दी गई है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 18 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित की जाएगी वैसे लोग

- Advertisement -
Ad image

जिनका राशन कार्ड में नाम है उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए पात्र लाभार्थियों को आशा, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, डीलर आवास सहायक, विकास मित्र एवम जनप्रतिनिधों के द्वारा लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्प्रेरित किया जाएगा मालूम हो कि आयुष्मान कार्ड बनाने पर पात्र लाभार्थी प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं l सभी राशन कार्ड धारी पारिवारिक पहचान के लिए राशन

कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान पर जाएंगे इसकी जानकारी आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रभारी श्री बबन भारती ने दी है l उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य वसुधा केंद्र संचालकों के द्वारा पीडीएस डीलर केंद्रों पर शिविर लगाकर किया जाएगा l इसको लेकर सभी वसुधा केंद्र संचालक को पूर्व में

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्रशिक्षित किया जा चुका है पात्र लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड ऐप के माध्यम से भी स्वयं बना सकते हैं एवं आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं l उन्होंने बताया जिले में कुल 16,65,171 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना है, जिसमें 6,52,492 लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है शेष बचे कार्ड को विशेष अभियान के तहत बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page