रफीगंज से संदीप की रिपोर्ट
औरंगाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं गया रेलखंड के बीच इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की दोपहर की है।
सूचना मिलते ही आरपीएफ ने शव को बरामद किया।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया की रेलवे लाइन पर कटे हुए एक किशोरी का शव बरामद किया गया। जिसका सर और गर्दन अलग-अलग करीब 100 मीटर की दूरी तक फैला हुआ था।उन्होंने बताया कि किशोरी कहां की है इसकी पहचान नही हो सकी है।
आरपीएफ की टीम शव के पहचान में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है । लेकिन शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीआरपीएफ सोन नगर को भेज दिया गया है।