औरंगाबाद।जिला मुख्यालय औरंगाबाद के पृथ्वीराज चौक,ब्लॉक मोड़ के समीप पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल के प्रांगण में राजा नारायण सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष राजा नृपेश्वर नारायण सिंह ने
किया।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं आगामी 12 नवंबर को राजा नारायण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। उक्त तिथि को राजा नारायण सिंह पार्क में प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि की जाएगी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया जाएगा। साथ ही साथ ट्रस्ट की मासिक
बैठक भी करने का निर्णय लिया गया। ट्रस्ट के विकास के लिए चर्चा की गई और ट्रस्ट के द्वारा सामाजिक कार्यों को मूर्त रूप प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया।आज के बैठक में उपस्थित सचिव डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश विकास,कार्यकारिणी समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी,अमिताभ सिंह उर्फ मुन्ना बाबू,रविंद कुमार रवि,राम प्रवेश सिंह,सुरेश विद्यार्थी ने कहा कि राजा नारायण सिंह बिहार में अंग्रेजों के प्रथम एवं प्रबल शत्रु थे।जिन्होंने,भारत मां को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।