09 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

4 Min Read
- विज्ञापन-

कहा सुलहनीय वादों का निष्पादन  राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराये जिला जज

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर अपने प्रकोष्ठ में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बेैठक किया तथा इस हेतु सभी न्यायालय द्वारा किये गये तैयारियों को लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया।

जिला जज ने समीक्षा के दौरान अबतक विभिन्न न्यायालयों के द्वारा निर्गत नोटिस और उससे सम्बन्धित तामिला की जानकारी प्राप्त की एवं पक्षकारो के साथ आयोजित होने वाले प्रि-कॉन्सेलिंग प्रक्रिया के सम्बन्ध में अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा किया। जिला जज ने दिनांक 09.12.2023 राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा –निर्देश दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उनके द्वारा कहा गया कि अबतक जितने भी चिन्ह्ति वाद न्यायालय में किये गये हैं और नोटिस निर्गत हुआ है उसकी तामिला की अद्यतन अवस्था की जानकारी यथाशिघ्र प्राप्त करें एवं अधिक से अधिक पक्षकारो के साथ पी्र-कॉन्सेलिंग की प्रक्रिया सम्बन्धित न्यायालयो के साथ सामान्जस स्थापित कर करें। प्री-कॉन्सेलिंग प्रक्रिया के दौरान पक्षकारो के बीच सौहाद्रपूर्ण वातावरण रखें ताकि उन्हें अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन कराने में खुशी का भाव उत्पन्न हो और उनके माध्यम से आम जनमानस भी अपने-अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु प्रेरित हो सके।

उनके द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में हो रहा है और इसमें और गति लाया जाना आवष्यक है जिसके लिए आवष्यक कदम उठाये। जिला जज ने कहा कि आज का समय में सोसल मिडिया, प्रेस, तथा अन्य मिडिया का प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका रहता है जिसके लिए आवश्यक सहयोग लें एवं उनके द्वारा मीडिया बन्धुओं से भी यह अपील किया गया है कि लोगो का लाभ एवं वादमुक्त समाज निर्माण हेतु उनकी भूमिका की सराहना करते हुए कहा गया कि इसकी भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण है अतः वे भी अपने-अपने स्तर से जितना हो सके लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण हेतु जागरूक करें साथ ही जिले के आम जनों से भी अपील किया है कि वे ज्यादा-से ज्यादा अपने वादों का निस्तारण करायें अगर किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सोसल मीडिया अथवा किसी भी स्तर से सम्पर्क स्थापित करें।

जिला जज ने पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए रिकॉर्ड संख्या में निष्पादित हुए वादों की चर्चा करते हुए कहा गया कि प्रत्येक न्यायालय का यह परम दायित्व होना चाहिए कि अपने-अपने न्यायालय से सम्बन्धित पूर्व में निष्पादित वादों से अधिक वादों का निष्पादन दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें और इसके लिए सभी सम्बन्धित स्टेकहोल्डर का सहयोग प्राप्त करें।

इस समीक्षा बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पंकज मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री धनन्जय कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ब्रजेश कुमार सिंह, विषेष न्यायाधीश पॉक्सो मिस मीतु सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेष्वर कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्दाधिकारी श्री आनन्द भूषण, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री सौरभ सिंह, श्रीमती माधवी सिंह, श्री राजेश सिंह, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी श्री योगेश कुमार मिश्रा के साथ-साथ न्यायिक दण्डाधिकारी निधि जायसवाल, सोभित सौरभ, ओम प्रकाश नारायण सिंह, मो0 शाद रज्जाक और नेहा दयाल उपस्थित रहें।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page