कोरोना से गया में एक महिला की हुई मौत, जिले में कोरोना से हुई यह पहली मौत

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।पिछले 4 दिनों में 14 संक्रमित मिले है।पिछले 24 घंटे में एक साथ 5 संक्रमित मिलें है।जिसमे 3 महिला और 2 पुरुष है।

- Advertisement -
Ad image

 

 

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रीफेब्रिकेटेड वार्ड में 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को पिछले 5 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। वह जहानाबाद जिले के मखदुमपुर की रहने वाले थी।अस्पताल अधीक्षक डॉ श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई। वह हृदय रोग,बैक पेन और सांस लेने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था।

 

 

5 अप्रैल को ही कोविड जांच के दौरान महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद उसे प्रीफेब्रिकेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की देर शाम वह बाथरूम के लिए गई थी तभी अचानक सीने में दर्द हो गया वहां पर प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा पंपिंग आदि चिकित्सीय उपचार किया गया।लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महिला की मौत के बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को पैक कर अंतिम संस्कार के लिए विष्णुपद शमशान घाट पहुंचाया गया।

 

 

इससे पहले उक्त महिला किसी निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी और सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने पर शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में उसे परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 5 अप्रैल को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था।वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 14 जा पहुंची हैं।

 

सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर कोविड जांच प्रक्रिया और बढ़ा दी गई है। वहीं जिले में 31 मार्च के बाद जिले में कोविड वैक्सीन नही है।जिले में मात्र 29 प्रतिशत लोगो ने हीं अब तक दूसरा या प्रीकोशनरी डोज लिया है। वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से वैक्सीनेशन बंद है। स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page