औरंगाबाद. जम्होर थाना क्षेत्र के मुख्यालय स्थित खेत-बधार में बिजली करेंट से रविवार की देर शाम एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जम्होर गांव के ही रामरूप चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम अधेड़ खेत पटवन करने के लिए बधार में गया था.
बधार में ही बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. अंधेरा के कारण अधेड़ टूटे हुए तार को देख नहीं पाया और उसके चपेट में आ गया. जिसके कारण झुलसकर उसकी मौत हो गई. जब देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला. जिसके बाद उसके मोबाइल पर फोन की गई, लेकिन फोन नहीं उठाया.
परिजन खोजबीन करते हुए बधार पहुंचे. जहां देखा कि खेत मे अधेड़ मृत पड़ा है. जिसके बाद किसी तरह शव उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जम्होर थाना पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है.