औरंगाबाद. देव थाना क्षेत्र के केताकी उत्तर कोयल नहर में डूबने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. वैसे घटना सोमवार सुबह की बताई जाती है. मृतक की पहचान केताकी गांव निवासी नंदकिशोर उर्फ नन्हकू मेहता के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदकिशोर सोमवार की सुबह उत्तर कोयल नहर की तरफ शौच करने के लिए गया हुआ था. तभी अचानक पैर फिसला और नंदकिशोर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया जहाज डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी देर तक जब नंदकिशोर घर नहीं लौटा तो घर वालों को इसकी चिंता हुई और परिजन खोजबीन करने लगे.
खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि नंदकिशोर नहर में डूबा हुआ है. परिजन आनन-फानन में उत्तर कोयल नहर के समीप पहुंचे और घटना की सूचना देव थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची देव थाना की पुलिस ने शव को नहर से निकाला और पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.
घटना के संबंध में देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि उत्तर कोयल नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है इधर घटना की खबर सुनकर परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे पंचायत समिति सदस्य बृजेश कुमार यादव परिजनों से मिलकर संतवाना एवं ढांढस बंधाया और सरकार से मिलने वाले मुआवजे की मांग की.