केंद्रीय विद्यालय में नए सत्र का किया गया शुभारंभ, छात्रों को किया गया सम्मानित

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: शनिवार को केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद परिसर में नए सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन द्वारा सत्र का आरम्भ वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्य डॉ अनूप शुक्ला द्वारा अध्यापकों तथा समस्त छात्रों के समक्ष विद्यालय द्वारा प्राप्त 2022-23 सत्र की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से नवम तक के छात्रों को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के छात्र उत्कर्ष आनंद को स्कूल कैप्टन (छात्र) एवं सृष्टि कुमारी को स्कूल कैप्टन (छात्रा) घोषित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

सभा में गत सत्र में विद्यालय के छात्रों द्वारा स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों के द्वारा सीमित साधनों में भी उत्कृष्ट परिणामों को प्राप्त करने के लिए बधाई दी गई। उन्होंने विद्यालयीय छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह इस जिले के अति विशिष्ट छात्र हैं। उन्हें अपने जिले में बढ़िया प्रदर्शन करने के साथ-साथ बाहरी दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा में भी भाग लेने के लिए तैयार रहना है।

अस्थाई भवन में चल रहे विद्यालय के प्रति स्थायी प्रबंध प्रदान करने के लिए उन्होंने अपनी वचनबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में मंचसञ्चालन मनीष शर्मा द्वारा किया गया। सत्रांत परीक्षा में अधोलिखित छात्रों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसमे कक्षा प्रथम से मास्टर आरम्भ कुमार, मास्टर नमो नम:, द्वितीया से मास्टर नवीन कुमार, कुमारी आर्या सिंह, तृतीया से मास्टर रिषभ राज, मास्टर शिवम कुमार, चतुर्थी से मास्टर बिराज कुमार, कुमार अक्षत, रुमा कुमारी, अदिति कुमारी, मानस सिंह, पञ्चमी से कुमारी आशी यादव, मास्टर किंग राज, षष्ठी से मास्टर ऋतिक कुमार , सौम्या कुमारी, शशि शेखर कुमार, सप्तमी से कुमारी तृषा गर्ग, मास्टर अभिषेक कुमार, अष्टमी से मास्टर रौनक शर्मा, कुमारी रीति राज, नवमी से मास्टर उत्कर्ष आनंद, ऋषि पाठक शामिल है।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक गुलाब राम, अवधेश कुमार पाण्डेय, बिरेन्द्र शर्मा, संजय कुमार, आरती कुमारी, मनीष कुमार स्वाति कुमारी, पंकज राठौर, मनोज कुमार, कुमारी वंदना, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page