जमुई से सदानंद कुमार
मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर का है जहां की महादलित महिला विंदु देवी उम्र लगभग 27 वर्ष 10 साल पहले हुई थी शादी , अभी दो लड़की एक दो साल की और दूसरा एक साल की पहले से है , और आज उक्त महिला ने तीन बच्चीयों को एक साथ जन्म दिया है ।
पुछने पर प्रसूता और उसका परिवार बताता है कि खेती बाड़ी कुछ है नहीं झोपड़ी मडैया में रहते है ईट भठ्ठा , चिमनी , खेत खलिहान में मजदूरी कर परिवार और बच्चो का पेट पालते है , सरकार की योजनाओं का अबतक कोई लाभ नहीं मिला है । न राशन मिलता है न ही किसी प्रकार का कोई कार्ड है।
जब महिला से पूछा गया जब मजदूरी कर परिवार का पेट पलता है तो बच्चो का परवरिश कैसे होगा , सरकार तो इतनी विकास योजनाएं चलाती है , जागरूकता फैलाने के भरपूर प्रयास करती है , बच्चे दो ही अच्छे बेटा हो या बेटी फिर भी।
महिला सकुचाते हुऐ कहती है सरकार की बात सरकार ही जाने , लेकिन आज भी लोगों की आस रहती है परिवार में एक बेटा जरूरी है लेकिन शायद नसीब ही खोटा है उपर वाले को ये मंजूर नहीं तभी तो पांच बेटियां दे दी ।