औरंगाबाद: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निर्मल बीघा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया और उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। चचेरे भाई की पिटाई से घायल हुए युवक सुरेंद्र कुमार नीरज ने सदर अस्पताल में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उनका अपने चचेरे भाई राजू कुमार यादव के साथ विवाद चल रहा था। लेकिन मामला न्यायालय में लंबित है। फिर भी चचेरे भाई के द्वारा जबरदस्ती जमीन को हथियाने की कोशिश की जा रही है और इसको लेकर लगातार मारपीट की जा रही है।
सुरेंद्र ने बताया कि उसके भाई दबंग प्रवृत्ति के हैं जिसके कारण उनका गांव में कोई विरोध नहीं करता। यही कारण है कि जब उनके द्वारा मेरी पिटाई की जाती है तो बचाने गांव के कोई भी लोग नहीं आ पाते। सुरेंद्र ने बताया कि 5 मई को भी विवाद से संबंधित सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई और एक आवेदन देकर कार्रवाई की भी मांग की गई। परंतु किसी भी प्रकार के करवाई ना होने से उसका मनोबल बढ़ गया। जिसके बाद फिर लाठी डंडा लेकर घर पहुंच गया और मारपीट शुरू कर दी। उसके द्वारा किए गए मारपीट में उसकी पत्नी को भी चोट आई है। सुरेंद्र ने बताया कि चचेरे भाई की दबंगई से वह और उनका परिवार दहशत में है। यदि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूरन उन्हें गांव छोड़कर अन्यत्र जाना पड़ेगा।