औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के सोन कॉलोनी मोड़ पर गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक सरकारी कर्मी से दो लाख छिनतई कर मौके से फरार हो गए। घटना के घटित होने के तुरंत बाद सरकारी कर्मी अपने कार्यालय के अन्य कर्मी के साथ नगर थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी के साथ नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
सरकारी कर्मी की पहचान सोन कॉलोनी परिसर स्थित सिंचाई विभाग के क्वालिटी कंट्रोल के परिचारी सतीश कुमार मिश्रा के रूप में की गई है। पूछे जाने पर उन्होंनेबताया कि वे अपने एक सहयोगी के साथ स्टेट बैंक से घर बनाने के लिए वेतन से व्यक्तिगत लोन लिया था और उसे एक थैला में लेकर बैंक से वापस पैदल ही कार्यालय की तरफ जा रहा था।
उन्होंने बताया कि बैंक से निकाला गया पैसा सीमेंट, गिट्टी, छड़ एवं अन्य गृह निर्माण की सामग्रियों के लिए देना था। परंतु जैसे ही सोन कॉलोनी मोड़ पर पहुंचा वैसे ही बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर थैला छीन लिया और फारम की तरफ फरार हो गए।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण से जब बात की गई तो उन्होंने मामला संदेहास्पद बताया और कहा कि इतनी बड़ी रकम लेकर पैदल जाना भी संदेह के घेरे में है। फिलहाल पूरी मामले की तहकीकात की जा रही है।