इस बार कांवरियों के लिए किए जा रहे हैं विशेष इंतजाम

1 Min Read
- विज्ञापन-

भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला में तैयारियां अंतिम चरण पर है इस बार कांवडियों के लिए पहली बार विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं इस वर्ष रैन शेल्टर के इन्तज़ाम के साथ साथ टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है यहाँ 200 बेड की सुविधा रहेगी इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, पंखा, कूलर, शौचालय के इन्तज़ाम रहेंगे

- Advertisement -
Ad image

इसके साथ ही टेंट सिटी में भी हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही कांवड़िया पथ पर भी बालू बिछाया गया है पथ पर जगह जगह पीएचईडी की ओर से शौचालय, पेयजल स्प्रिंकल वाटर के इन्तज़ाम किये गए हैं कांवडियों की विशेष सुविधा के लिए इस बार सीसीटीवी के साथ साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी

वहीं एक मोबाइल एप्प भी बनाया गया है इस एप्प के माध्यम से कांवड़िया यह देख सकेंगे कि गंगा किनारे घाट पर कितनी भीड़ है यह कांवड़िया जान सकेंगे देवघर की भीड़ की स्थिति जानेंगे। सुल्तानगंज से कांवडिया पथ तक तैयारियां अंतिम चरण पर है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page