औरंगाबाद: नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बैरिया पीपरा गांव में सोमवार की दोपहर जमीनी विवाद में ननद भौजाई में मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसमे एक महिला जख्मी हो गयी। महिला की पहचान उसी गांव के सत्येंद्र पासवान के 25 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के रूप में हुई है।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने पहुंचे महिला के पति सत्येंद्र पासवान ने बताया कि विवाहिता बहन के द्वारा जबरदस्ती जमीन का हिस्सा मांगा जा रहा था। हिस्से के लिए ही ससुराल से मायके आयी और झगड़ा करने लगी। उन्होंने बताया कि मैं घर पर नही था मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। जब पत्नी ने हिस्सा देने से मना किया तो बहन शिवकुमारी देवी ईंट पत्थर, लाठी-डंडे से पिट-पिटकर घायल कर दिया।
घटना के बाद आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। हालांकि इस घटना के संबंध में माली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट मामले में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। नहीं घायलों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। अगर आवेदन मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।