औरंगाबाद: सामाजिक क्षेत्र के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संघर्षशील युवा एवं गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह को भारत सरकार के खाद उपभोक्ता मंत्रालय ने बिहार राज्य सलाहकार समिति के सदस्य बनाया है। श्री सिंह के इस मनोनयन को लेकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।
इसी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गोकुल सेना के द्वारा शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक निजी होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक संजय सज्जन सिंह ने किया। अपने संबोधन में संस्था के संरक्षक श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने संजीव नारायण जैसे संघर्षशील युवा को सलाहकार समिति का सदस्य बनाकर के औरंगाबाद का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि जिलेवासियों को पूर्ण विश्वास हो है कि संजीव राज्य परिषद में यहां के किसानों की समस्याओं को रखेंगे और उसके निराकरण का प्रयास करेंगे।इससे न तो सिर्फ किसानों को लाभ होगा बल्कि कृषि से सबंधित समस्याओं से वे निजात पाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू कुमार सिंह ने कहा कि इस सम्मान से पूरा नबीनगर गौरवान्वित है। प्रोफेसर विजय सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि अब किसानों को उनके फसल की उचित मूल्य प्राप्त होंगे और संजीव नारायण सरकार के समक्ष इसे प्रमुखता से रखेंगे।
भारत सरकार के सलाहकार समिति के सदस्य बनाए जाने के बाद संजीव नारायण ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करेंगे।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि एफसीआई के तहत जो भी योजनाएं चल रही है, जैसे गरीबों के लिए अनाज का वितरण , विद्यालय में मिड डे मिल, किसानों को उनके अनाज का सही कीमत प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अंतिम पंक्ति तक के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना और मैं उन सभी कार्यों को प्रथम प्राथमिकता में रखकर लाभुकों को उनका हक दिलाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के लिए प्रधानमंत्री एवं मंत्री पियूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर निर्भय सिंह, शुभम कुमार, भागीरथ सिंह, आफताब राणा चंदन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।