औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के गंज मोहल्ला में गुरुवार की दोपहर पति पत्नी का आपसी विवाद हिंसक हो गया और पत्नी ने पति के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु बाहर कर दिया गया।
घायल पति की पहचान उसी मुहल्ला निवासी अतहर हुसैन उर्फ अन्ना के रूप में की गयी है। हालांकि सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों के द्वारा इस मामले के संबंध में कुछ भी बताया नही गया। लेकिन प्रथम दृष्टया मामला पति पत्नी के बीच के आपसी विवाद का ही सामने आया है। इस मामले में नगर थाने में किसी भी तरह की प्राथमिकी संवाद प्रेषण तक नगर थाना में नहीं की गई है।